• डॉक्टर्स डे और सीए डे पर कैट कार्यकारिणी ने किया सम्मान…
रायगढ़। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की नई कार्यकारिणी की घोषणा जून माह के अंतिम सप्ताह में की गई थी। इसके पश्चात 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट डे के अवसर पर संगठन द्वारा चिकित्सकों एवं सीए प्रोफेशनल्स का सामूहिक रूप से सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा कैट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शहर के युवा व्यापारियों को जब कैट जैसी प्रतिष्ठित संस्था में जिम्मेदारी मिली, तो इससे न केवल नई ऊर्जा का संचार हुआ बल्कि युवाओं को सेवा का अवसर मिलने से संगठन की द्वितीय पंक्ति और अधिक मजबूत हुई है। इसके चलते व्यापारिक हितों के त्वरित समाधान की दिशा में भी अपेक्षित गति मिल सकेगी।
रायगढ़ दृष्टि से चर्चा करते हुए युवा कैट अध्यक्ष कमलेश मोटवानी ने कहा –”संगठन ने हम सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है। हम मिलकर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। व्यापारियों के हितों के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह पूरी निष्ठा से करेंगे – जरूरत पड़ी तो हमारी युवा कैट की टीम आधी रात को भी हाजिर रहेगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि संगठन ने युवा कैट में कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ महामंत्री, दो उपाध्यक्ष एवं दो मंत्री की नियुक्ति की है। ये सभी अपने अनुभव एवं कौशल से व्यापार को नई दिशा देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
अंत में उन्होंने बताया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
