रायगढ़। जिले के गौरमुड़ी गांव में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव में मौजूद लोगों ने जब शावक को पानी में डूबा देखा, तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शावक के शव को बाहर निकाला।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों इस क्षेत्र में करीब 40 हाथियों का बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, पानी पीने या खेलने के दौरान शावक फिसल गया होगा, जिसके कारण वह तालाब में गिर गया और बाहर नहीं निकल पाया।
फिलहाल वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के गांवों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, ताकि हाथियों के मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो।







