रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सितारा ट्रैवल्स की यह बस तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, तभी मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खेत में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और निजी उद्योगों के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। समय पर राहत कार्य शुरू होने के चलते कई यात्रियों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बस में कितने यात्री सवार थे, और हादसे का सटीक कारण क्या था, इसकी जांच जारी है।
