रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम चुनाव में नाम वापसी और प्रत्याशियों को धमकाए जाने के आरोपों के बीच कांग्रेस के नगर निगम संचालक एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने शनिवार शाम कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली।
इस दौरान उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष पर धन, बल और प्रशासनिक दबाव डालकर कांग्रेस प्रत्याशियों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कल जो हुआ, उसका आक्रोश मेरे अंदर है, वही आक्रोश आप सबमें भी होना चाहिए। यह ज्वाला बुझनी नहीं चाहिए, अगर कहीं धीमी पड़े तो उसमें तेल डालने मैं आऊंगा।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और जनता के बीच जाकर सच उजागर करने का आह्वान किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
