रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा में दुकान और कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
पीड़ित दुर्गेश यादव (31) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी की रात करीब 11:50 बजे एक युवक ने उसके जनरल स्टोर, मोटरसाइकिल और अर्टिगा कार पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में कार जलकर खाक हो गई और दुकान को भी नुकसान पहुंचा।
घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सलीम खान (26) निवासी बायसी कॉलोनी धरमजयगढ़ के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात को सलीम खान ने अपने साथी सुदीप डहरिया (18) के साथ मिलकर अंजाम दिया। दोनों आरोपियों ने मिट्टी तेल डालकर दुकान और कार में आग लगाई थी।
पुलिस ने मौके से खाली बोतल, माचिस का डिब्बा और अन्य सबूत बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
