रायगढ़। बुधवार शाम रायगढ़–घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब लगभग 25 हाथियों का विशाल झुंड सामारूमा के जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। सड़क पर अचानक हाथियों के उतरते ही दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का यह दल कुछ देर तक सड़क पर ही आराम से चहलकदमी करता रहा। कुछ हाथी सड़क के नीचे थे तो कुछ ऊपर की ओर खड़े रहे। इस दौरान कई लोगों ने सुरक्षित दूरी से इन विशालकाय जंगली जीवों का वीडियो भी बनाया।
सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा, साथ ही आसपास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए। वनकर्मियों ने तुरंत दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोककर रास्ता खाली कराया, ताकि झुंड बिना किसी बाधा के जंगल की ओर वापस जा सके। थोड़ी देर बाद हाथियों ने खुद ही रास्ता बदलते हुए दोबारा जंगल की दिशा पकड़ ली।
वन विभाग के अनुसार, इस झुंड में 6 नर हाथी, 14 मादा हाथी और 5 शावक शामिल थे।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि हाथी दिखाई देने पर घबराएँ नहीं, भीड़ न लगाएँ, वीडियो बनाने के चक्कर में पास न जाएँ और तुरंत वन अमले को सूचना दें, ताकि मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति से बचा जा सके।







