रायगढ़। जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के मन्नू ढाबा के आगे जंगल के पास हुआ, जहां सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े एक ब्रेकडाउन ट्रेलर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, सामारूमा निवासी मुकुंद यादव (58) मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपनी सीडी डिलक्स बाइक से अमलीडीह से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे बिना संकेतक व चेतावनी चिन्हों के खड़ा ट्रेलर अचानक उनके सामने आ गया। कम रोशनी और खराब तरीके से खड़े वाहन के कारण मुकुंद यादव ट्रेलर को देख नहीं सके और तेज रफ्तार में उससे भिड़ गए।
टक्कर इतनी भयानक थी कि उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद डायल 112 की टीम पहुंची और शव को घरघोड़ा अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
इधर, पूंजीपथरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्रेकडाउन ट्रेलर को बिना सुरक्षा उपायों के सड़क पर खड़ा करने की वजह से वाहन चालक और मालिक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।







