रायगढ़। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। धान से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा छाल थाना क्षेत्र के ग्राम देउरमाल के पास हुआ, जिससे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे छाल से घरघोड़ा की ओर जा रहे धान लदे ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क से काफी दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान विजय उइके, निवासी गेवरा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।







