• श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम..

रायगढ़। शहर की सक्रिय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री रानी सती दादी सेवा समिति द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर बूढ़ी माई मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय भंडारे में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। समिति द्वारा विगत दो वर्षों से लगाए जा रहे इस भंडारे में इस वर्ष भी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस भंडारे का शुभारंभ रायगढ़ के जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सपत्नीक विधिवत पूजन कर किया। आयोजन की संयोजिका आशा सुनील ने बताया कि प्रतिदिन सुबह सबसे पहले बूढ़ी माई की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया, जिसके पश्चात भंडारे की शुरुआत होती थी।


समिति की अध्यक्ष दर्पण सिंगल ने बताया कि नगर के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारीगण, समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भंडारे में शामिल हुए और समिति के इस धार्मिक व सामाजिक सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
समिति की संगीता गिरधर व अनिता नरेड़ी ने जानकारी दी कि भंडारे की व्यवस्था को व्यवस्थित व सुचारु बनाए रखने में दादी समिति के सभी सदस्यों ने तन-मन से सेवा दी। प्रसाद वितरण का कार्य समिति के सदस्यों और आमंत्रितों द्वारा संयमित तरीके से किया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने जयकारों के साथ श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
पूरे नवरात्रि में भंडारे स्थल पर व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने दादी समिति के इस पुण्य कार्य को श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बताया।


