रायगढ़। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालकिन लगभग तीन हफ्ते बाद अपने घर लौटी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवारिक विवाद के चलते मकान बंद था
जानकारी के अनुसार, मधुबन पारा (पूछापारा तालाब) निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात परिवारिक विवाद के बाद उसने घर में ताला लगाकर मायके जिंदल पतरापाली चली गई थी। 21 सितंबर की शाम करीब 5 बजे जब वह अपने भाई के साथ वापस लौटी, तो घर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे पर पहले वाला ताला गायब था और उसकी जगह दूसरा ताला लगा हुआ था। इतना ही नहीं, घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के वायर भी काट दिए गए थे।
घर के भीतर पसरा था सन्नाटा और बिखरा सामान
शक होने पर ताला तोड़कर जब पीड़िता घर के भीतर पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गई। आलमारी और लाकर टूटे पड़े थे और गहने व नगदी गायब थे।
चोरी गया सामान
चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान में चार सोने के हार (लगभग 175 ग्राम), तीन सोने की अंगूठियां (करीब 30 ग्राम), चार नग सोने के कान के सेंट (लगभग 60 ग्राम), चार जोड़ी चांदी की पायल (करीब 250 ग्राम), एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल और दो लाख रुपये नगद शामिल हैं। कुल मिलाकर चोर लगभग 9 लाख रुपये का माल लेकर चंपत हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में जांच कर रही है।








