रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ में नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजीरी प्लांट रायगढ़ में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लेलुंगा विधायक विद्यावती सिदार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर नगर निगम के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने पद की शपथ लेकर आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। शहरवासियों की उम्मीदों के साथ, नगर निगम का नया कार्यकाल शुरू होगा।

