रायगढ़। नेशनल हाइवे 49 पर बायंग चौक, चपले के पास आज शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार 2 ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर से हाईवे पर अचानक अफरातफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के बीच से गुजर रहा एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक पूरी तरह से मलबे में बदल गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए ठीक समय पर बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद सेकंड की देरी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार हादसे की वजह हो सकती है, हालांकि पुलिस टीम तथ्यों की पुष्टि में जुटी है।
घटना ने एक बार फिर हाईवे पर रफ्तार के खतरे और सतर्कता की जरूरत को सामने ला दिया है।







