• व्यापार, खान-पान और पारिवारिक मनोरंजन का बड़ा मंच, 10–11 जनवरी को मिनी स्टेडियम में जेसीआई काइट फेस्टिवल…
रायगढ़। मकर संक्रांति के उल्लास को और भी रंगीन बनाने के लिए शहर एक बार फिर पतंगों से सजे आसमान का साक्षी बनने जा रहा है। विगत डेढ़ दशक से निरंतर आयोजित हो रहे बहुप्रतीक्षित काइट फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष 10 और 11 जनवरी को शहर के मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। सामाजिक संस्था JCI Raigarh द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय आयोजन फन, इंटरटेनमेंट और पारिवारिक आनंद का अनूठा संगम होगा।
शुक्रवार शाम आयोजित प्रेस वार्ता में जेसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष गुलशन अग्रवाल एवं टीम ने फेस्टिवल की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन पहले से अधिक व्यापक और आकर्षक होगा। बच्चों के लिए मुहावरा प्रतियोगिता, जलेबी रेस, चम्मच दौड़ सहित तीन दर्जन से अधिक मनोरंजक व बौद्धिक खेल रखे गए हैं। वहीं म्यूजिकल हौजी और माइंड रीडिंग शो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे।
इस बार फेस्टिवल की शान बढ़ाएंगे गुजरात से आमंत्रित पतंगबाज़ी के विशेषज्ञ कलाकार, जो अपनी कला से रायगढ़ के आकाश को रंगीन करेंगे। ये कलाकार न केवल लाइव पतंगबाज़ी का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि बच्चों और युवाओं को पतंग उड़ाने की बारीकियां भी सिखाएंगे, जिससे यह आयोजन सीख और आनंद—दोनों का मंच बनेगा।
जेसीआई पदाधिकारियों ने बताया कि मिनी स्टेडियम में आयोजन की अनुमति मिलने से पहले की तुलना में अधिक खुला स्थान उपलब्ध हुआ है। इससे खेल गतिविधियों, व्यापारिक स्टॉल, खान-पान क्षेत्र और दर्शकों की सुविधाओं का बेहतर विस्तार संभव होगा। आयोजन के दोनों दिन महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे।
सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं को लेकर जेसीआई टीम ने व्यापक तैयारियां की हैं, ताकि हर आयु वर्ग के लोग सुरक्षित और सहज वातावरण में उत्सव का आनंद ले सकें। मकर संक्रांति की पारंपरिक पतंगबाज़ी को आधुनिक, व्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में यह आयोजन शहर के लिए यादगार बनने जा रहा है।
जेसीआई रायगढ़ ने नगरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस काइट फेस्टिवल में शामिल होकर रंग, उमंग और स्वस्थ मनोरंजन के इस उत्सव का भरपूर आनंद लें।









