रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापाली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव उसके घर के कमरे में नग्न अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रात को सोई, सुबह मिली लाश
मृतका की पहचान रमिला बाई (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने दिवंगत पति धनसिंह कंवर की पहली पत्नी आरती बाई (60 वर्ष) के साथ उसी घर में रह रही थी। जानकारी के अनुसार,मंगलवार रात रमिला बाई खाना खाकर सोने गई थी, लेकिन बुधवार सुबह तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में रमिला की लाश नग्न हालत में पड़ी मिली।
गले में साड़ी लिपटी मिली, हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस को घटनास्थल से संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत को देखते हुए इसे पूर्व नियोजित हत्या माना जा रहा है।
एक संदेही हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। इस हत्याकांड के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।
गांव में फैली दहशत
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। रमिला बाई की हत्या जिस बेरहमी से की गई, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिला रही है।







