Sunday, April 20, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी! रायगढ़ से गुजरने...

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी! रायगढ़ से गुजरने वाली यह गाड़ियां प्रभावित…

रायगढ़: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण अलग-अलग दिनों में 6 लोकल और 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। 

रद्द की गई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110) और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) शामिल हैं। ये ट्रेनें 25 से 27 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी। 

लोकल यात्रियों को भी असुविधा होगी, क्योंकि बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर (68719/68728), बिलासपुर-गेवरारोड मेमू (68734/68733), रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर (58207/58208) और रायपुर-कोरबा पैसेंजर (58204) समेत कई लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा और रेल सफर आसान बनेगा। हालांकि, यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

इन ट्रेनों पर भी असर:
 
– 26 और 28 फरवरी: बिलासपुर-रायपुर गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द।
 
– 26 फरवरी और 19 मार्च: गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (68861/68862) बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द। 

– 28 फरवरी तक: सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द। 

रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति जांच लें।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular