रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में आज सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। बुधराम उरांव के बंद घर से उठती असहनीय बदबू और भीतर से दिखते खून के छींटों ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए। घर का दरवाज़ा दो दिनों से बंद था और अंदर से आती रहस्यमयी सड़ांध ने इस खौफनाक राज़ की ओर इशारा कर दिया।
ग्रामीण जब घर के पीछे से झांके तो भीतर का मंजर देखकर दहल उठे। कमरे में जगह-जगह खून के छींटे फैले थे और ज़मीन खुदी हुई नज़र आई, जैसे नीचे कुछ दफन हो। यह नज़ारा किसी दिल दहला देने वाले हत्याकांड का गवाह लग रहा था। तुरंत ही लोगों ने पुलिस को खबर दी।
सूत्रों के अनुसार, घर के मालिक बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदरा, 12 वर्षीय बेटा अरविंद और 3 साल की बेटी शिवांगी – यह चारों बीते दो दिनों से लापता हैं। जबकि बड़ी बेटी शिवानी (15) गांव से बाहर पढ़ाई करती है और सुरक्षित बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस के जवान मौके पर मुस्तैदी से तैनात हैं और घर का दरवाज़ा फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।
स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं—क्या परिवार की बेरहमी से हत्या कर उन्हें घर के भीतर ही दफना दिया गया है? या फिर इसके पीछे कोई और राज़ छिपा है?
खरसिया में यह वारदात अब पूरे क्षेत्र की चर्चा का विषय बन गई है। जैसे-जैसे फॉरेंसिक जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस रहस्यमयी मामले की असली परतें खुलने की उम्मीद है।







