Thursday, January 15, 2026
HomeNewsरायगढ़ में भीषण हादसा: हाईवे पर दो गाड़ियों में टक्कर के बाद...

रायगढ़ में भीषण हादसा: हाईवे पर दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो घायल, एक की हालत गंभीर, देखें वायरल VIDEO📸…

रायगढ़। खरसिया-बिलासपुर हाईवे पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार दो वाहन आमने-सामने टकरा गए और देखते ही देखते दोनों में भयानक आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की चपेट में एक तीसरा वाहन भी आ गया, जिससे उसे भी भारी नुकसान पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतरारोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पुलिस और ग्रामीणों की कोशिशें नाकाम रहीं। दोनों वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गए, जबकि तीसरे वाहन को समय रहते आंशिक रूप से बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, एक वाहन में आयरन लोड था, जिसके कारण टक्कर के बाद चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान तक धुआं नजर आने लगा। बताया जा रहा है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो नुकसान कुछ हद तक टाला जा सकता था, लेकिन देरी के चलते दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।

हादसे में दोनों वाहन चालक झुलस गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस भयावह दुर्घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और जलते वाहनों का मंजर साफ नजर आता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles