रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के नावापारा निवासी शिवाशीष प्रधान की लाश रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित होटल हरदेव में फांसी पर लटकी मिली। वह दो दिनों से लापता था, जिससे परिजन चिंतित थे।
प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवाशीष भारी कर्ज के दबाव में था। उसके बैग से कई लोन के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही, वह ऑनलाइन गेम भी खेलता था, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि आत्महत्या का कारण केवल गेमिंग है, यह अभी साबित नहीं हुआ है।
आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि होटल स्टाफ और परिजनों से पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जुड़ा हो सकता है। मृतक पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) था।
इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया है, वहीं स्थानीय लोग कर्ज के दबाव में उठाए गए इस कदम को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
