रायगढ़, तमनार। जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। सलिहारी गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग चतुर सिंह मांझी का शव केलो नदी से बरामद किया गया है। वे सोमवार की दोपहर नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
परिवार ने काफी देर इंतजार करने के बाद तमनार थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा और नदी का बहाव खोजबीन में बाधा बना।
सर्च ऑपरेशन के दौरान चतुर सिंह के कपड़े नदी किनारे मिलने से डूबने की आशंका और भी गहराई। इसके बाद सुबह होते ही एक बार फिर राहत एवं बचाव दल ने केलो नदी में खोज शुरू की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद कसडोल स्थित आईटीआई के पीछे पानी में तैरता हुआ उनका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच जारी है।
पुलिस की अपील: तमनार पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि नदियों के आसपास सावधानी बरतें और अकेले गहरे पानी में जाने से बचें, खासकर बुजुर्ग और बच्चों को।
