रायगढ़ / जिला कार्यालय परिसर रायगढ़ के वाहन पार्किंग स्थल हेतु निर्धारित अनुबंध/शर्तो के अधीन 1 वर्ष अर्थात् अनुबंध निष्पादन तिथि से 1 वर्ष तक के लिए निविदा 12 जनवरी 2026 तक अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की जाती है। ठेके के आवश्यक शर्तों व कार्य का विवरण एवं आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला नाजिर जिला कार्यालय के पास 500 रूपये (पांच सौ रूपये) नगद जमा कर सूचना प्रकाशन की तिथि से 12 जनवरी तक दोपहर 1 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।
कलेक्टोरेट परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्थल (सायकल स्टैण्ड) का संचालन हेतु निविदा की सामान्य शर्तें कलेक्टर रायगढ़ के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में सूचना प्रकाशन की तिथि से प्राप्त की जा सकती है। उक्त कार्य के लिए बंद निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी के अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की जाती है। निविदा 12 जनवरी को सायं 5.00 बजे निविदा समिति के समक्ष जिला कार्यालय रायगढ़ में खोली जाएगी, जिसमें निविदाकार या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा।







