रायगढ़। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और रायगढ़ भी इस कहर से अछूता नहीं है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
तीन दिन तक राहत की कोई उम्मीद नहीं
मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
इन जिलों में खतरे की घंटी
रायगढ़ के साथ-साथ सारंगगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भी हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील बताएं हैं।
सबसे गर्म जिले, रायगढ़ टॉप 5 में शामिल
• रायपुर: 44.4°C
• बेमेतरा: 43.7°C
• बिलासपुर: 43.5°C
• दुर्ग: 43.5°C
• रायगढ़: 43°C

कब मिलेगी राहत?
अगर आप सोच रहे हैं कि ये गर्मी कब थमेगी, तो बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक कोई बड़ी राहत नहीं दिख रही है। हालांकि, इसके बाद नमी बढ़ने से प्रदेश के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। भरपूर पानी पिएं, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।
