रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती हीट वेव और भीषण गर्मी के चलते शासकीय और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में आंशिक संशोधन किया है। अब, सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और अशासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक रहेगा।
यह आदेश राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक साथ लागू होगा। प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और लू के प्रभाव से छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सोशल मीडिया पर यह मुद्दा खूब छाया हुआ था, जिसमें अभिभावकों ने चिंता जताई थी कि बच्चों को धूप में स्कूल जाना पड़ रहा है। अब इस आदेश से बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा और अन्य विभागीय निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

