रायगढ़। नव पदस्थ थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने आज 04 जुलाई 2025 को कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 11 वारंट तामील किए हैं। इनमें से 9 आरोपी मारपीट जैसे मामलों में वारंटी थे, जो लगातार न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।
कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गेजामुड़ा, पतरापाली, डूमरपाली व भूपदेवपुर के रहने वाले यह सभी आरोपी न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद फरार थे। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अभियान चलाकर पुलिस टीम के साथ इन सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
सभी 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य 2 वारंट भी तामील कर पुलिस ने कुल 11 वारंटों का पालन किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के वारंटों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार आरोपियों पर निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
