Thursday, January 15, 2026
HomeNewsविशेष लेख: सुशासन के 2 साल: विकास की नई राह पर रायगढ़,...

विशेष लेख: सुशासन के 2 साल: विकास की नई राह पर रायगढ़, हर क्षेत्र में लिखी जा रही तरक्की की कहानी…

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की दूरदर्शी सोच से रायगढ़ बन रहा विकास मॉडल…

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद बीते दो वर्षों में रायगढ़ जिले ने विकास की जिस गति को पकड़ा है, उसने जिले की तस्वीर बदल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्प और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के स्पष्ट विजन का ही परिणाम है कि रायगढ़ विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण तक हर क्षेत्र में योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। गरीबों के लिए पक्के मकान का सपना रायगढ़ में हकीकत बनता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन में रायगढ़ ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरुद्ध 35 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया गया, शहरी क्षेत्रों में भी पात्र परिवारों को अपने पक्के घर का सुख मिला है, जिससे लोगों के जीवन स्तर में स्पष्ट बदलाव आया है।

शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ को नई पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की गई है। 42.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन नालंदा परिसर न केवल प्रदेश की सबसे बड़ी हाईटेक लाइब्रेरी होगी, बल्कि रायगढ़ को एक प्रमुख एजुकेशन हब के रूप में स्थापित करेगी। डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ते कदमों के तहत 2.19 लाख से अधिक स्कूली बच्चों की अपार आईडी डिजिटल पहचान तैयार की जा चुकी है। स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों को आईआईटी, जेईई, नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायगढ़ जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की पहल पर आश्रम एवं छात्रावास में रहने वाले कक्षा 9वीं और 10वीं के 1860 छात्रों को स्कूल के दौरान गरम टिफिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे बच्चों की उपस्थिति और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है।

शहर के मध्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त हरा-भरा ऑक्सीजोन एवं उद्यान तैयार किया जा रहा है। जहां लोग सैर के साथ योगा व व्यायाम जैसी गतिविधियां कर सकेंगे। शहर के मध्य स्थित केलो पुल का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक लाईटिंग की गई है, जिससे यह रात में अत्यंत आकर्षक दिखाई देता है। पुसौर के जनपद पंचायत परिसर में नवीन उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ होने से रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत पुसौर तहसील क्षेत्र के लोगों को अब जमीन रजिस्ट्री कार्य के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। रायगढ़ में आधुनिक व उन्नत खेल सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने लगभग 42 एकड़ में 100 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोटर््स काम्पलेक्स तैयार किया जा रहा है। जिले में आवश्यकता के अनुरुप पुल-पुलिया, सड़क, स्कूल, हॉस्पिटल, भवन, गार्डन जैसे तमाम विकास के कार्य किए जा रहे है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। विगत दो वर्षो में ये सभी विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ रही है।

कृषि और किसानों की समृद्धि सरकार की प्राथमिकताओं में रही है। जिले के 93 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सीधा लाभ मिल रहा है। किसानों को बेहतर बाजार सुविधा देने के लिए पटेलपाली में 6.15 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक मंडी विकसित की जा रही है। सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केलो नहरों के निर्माण और रिमॉडलिंग हेतु 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे हजारों हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंच सकेगा। इसके साथ ही जिले में पॉम ऑयल की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों को प्रति हेक्टेयर ढाई से तीन लाख रुपये तक की संभावित आमदनी होगी। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना रायगढ़ में बदलाव की प्रतीक बनकर सामने आई है। जिले की तीन लाख से अधिक महिलाओं के खातों में हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि सीधे अंतरित की जा रही है। अब तक 22 किस्त की राशि महिलाओं को दी जा चुकी है, जिससे उनके आत्मसम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता में वृद्धि हुई है। वहीं, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को रेडी-टू-ईट निर्माण और वितरण जैसे कार्य सौंपकर उन्हें स्थायी रोजगार से जोड़ा गया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी रायगढ़ तेजी से आगे बढ़ा है। शहर में प्रवेश करने वाली छह प्रमुख सड़कों को फोरलेन किया जा रहा है, जबकि 40 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 30 सड़कों का कायाकल्प किया गया है। सांगुल नदी पर उच्च स्तरीय पुल और सरिया नदी पर पुलिया निर्माण से सुदूर अंचलों की कनेक्टिविटी आसान हुई है। ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी लारा के 1600 मेगावाट क्षमता वाले स्टेज-2 परियोजना का शिलान्यास रायगढ़ को प्रदेश के प्रमुख पॉवर हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है। चाल्हा, लिबरा और कुडुमकेला जैसे दुर्गम क्षेत्रों सहित पांच स्थानों पर अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही मोतियाबिंद मुक्त अभियान के तहत आठ बच्चों की आंखों की रोशनी लौटाकर प्रशासन ने संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय दिया है।

तकनीक और नवाचार के माध्यम से सुशासन को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने ‘जोहार रायगढ़’ पोर्टल की शुरुआत की है, जिससे लोग घर बैठे नगर निगम की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। ‘कर्तव्य ऐप’ के जरिए सफाई कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जबकि स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए ‘अप्पू राजा’ को स्वच्छता शुभंकर के रूप में स्थापित किया गया है, जिससे ‘सुग्घर रायगढ़’ की परिकल्पना साकार हो रही है। जिले में 9.70 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, 342 ग्रामों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है, 900 से अधिक घरों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाए गए हैं और 1200 से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर शासन की आस्था आधारित योजनाओं का लाभ लिया है। वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा है कि बीते दो वर्षों में रायगढ़ ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। किसानों की समृद्धि, युवाओं की शिक्षा, महिलाओं का सशक्तिकरण और गरीबों के लिए आवास-सरकार का हर वादा धरातल पर उतर रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles