Sunday, April 20, 2025
HomeRaigarhदेश-प्रदेश में प्रसिद्ध रायगढ़ श्रीरामनवमी उत्सव की तैयारियों का शंखनाद: राम भक्तों...

देश-प्रदेश में प्रसिद्ध रायगढ़ श्रीरामनवमी उत्सव की तैयारियों का शंखनाद: राम भक्तों ने बैठक में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 6 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

रायगढ़। रायगढ़ में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बीते दस वर्षों में इस उत्सव की भव्यता इतनी बढ़ गई है कि यह न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। उत्सव की तैयारियां एक माह पूर्व से ही शुरू हो जाती हैं, जिसमें 60 से अधिक सर्वहिंदू समाज मिलकर इस पर्व को वृहद रूप से मनाते हैं। 

बैठक में राम भक्तों की भारी उपस्थिति:

इस वर्ष 6 अप्रैल, रविवार को श्रीरामनवमी मनाई जाएगी, जिसे लेकर 4 मार्च, मंगलवार को परंपरानुसार सुभाष चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में शंखनाद बैठकआयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में रामभक्त हिंदू युवा उपस्थित रहे। रायगढ़ शहर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के युवा भी इसमें सम्मिलित हुए और श्रीरामनवमी आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। 

भव्य शोभायात्रा की तैयारियां प्रारंभ:

हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीरामनवमी की संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न समाज अपनी झांकियों, महिलाओं और बच्चों के साथ राम भक्ति में सराबोर नजर आएंगे। बैठक में पूर्व में हुई कमियों पर भी चर्चा की गई, ताकि इस वर्ष के आयोजन को और अधिक व्यवस्थित एवं भव्य बनाया जा सके। 

बैठक का समापन “जय श्री राम” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ और श्रीरामनवमी कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। अब संपूर्ण शहर उत्सव की तैयारियों में जुट गया है, जिससे 6 अप्रैल को रायगढ़ में एक ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिलेगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular