रायगढ़। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की जिला इकाई द्वारा आज, रविवार 23 मार्च को, भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार केशरवानी, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड रायगढ़ के जिलाध्यक्ष कमल शर्मा, नंद कुमार पटेल (पत्रकार), समाजसेवी दीपक अग्रवाल (डोरा), राजेश अग्रवाल (पिंटू) सहित अन्य नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए और शहीद भगत सिंह के बलिदान को नमन किया।
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरने वाले सच्चे देशभक्त थे। उनके विचारों ने हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की भावना विकसित की। उनका त्याग और बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से हर वर्ष शहीद भगत सिंह की जयंती और शहीदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कर उनके योगदान को स्मरण किया जाता है। इसी कड़ी में, आज 23 मार्च को, शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश की आजादी के लिए उनके बलिदान को याद किया गया।
इस आयोजन के माध्यम से उपस्थित नागरिकों ने देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह द्वारा किए गए संघर्ष और त्याग को याद किया। सभी ने संकल्प लिया कि उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।
