Thursday, January 15, 2026
HomeNewsरायगढ़ में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी: सड़क किनारे पड़ी मिली...

रायगढ़ में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी: सड़क किनारे पड़ी मिली लाश, जेब में मिला MP की युवती का आधार कार्ड, पहचान अब भी रहस्य…

रायगढ़। जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव पूंजीपथरा क्षेत्र में श्याम इस्पात फैक्ट्री के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। उसकी नाक और मुंह से खून बहा हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री के पास लोगों ने जब युवक को अचेत हालत में देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पूंजीपथरा थाना पुलिस ने युवक को रायगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया गया है।

जेब में मिला युवती का आधार कार्ड, मौत बनी पहेली

मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन जांच के दौरान उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला, जो मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की 22 वर्षीय युवती मनमती जायसवाल, ग्राम माड़ा धनहारा की बताई जा रही है। अब यह आधार कार्ड युवक के पास कैसे आया, क्या उसका युवती से कोई संबंध था, ये सवाल पुलिस के लिए नई उलझन बन गए हैं।

फिलहाल पुलिस आधार कार्ड में लिखे पते के आधार पर युवती से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, ताकि मृतक की पहचान और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर कुछ रोशनी डाली जा सके। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पूरे मामले में कई रहस्य अब भी बरकरार हैं – युवक कौन था? MP की युवती का आधार कार्ड उसके पास कैसे पहुंचा? और उसकी मौत के पीछे कौन सा राज छिपा है?

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles