Friday, April 18, 2025
HomeNewsSBI भी नहीं बच पाया: नगर निगम रायगढ़ का एक्शन मोड ऑन,...

SBI भी नहीं बच पाया: नगर निगम रायगढ़ का एक्शन मोड ऑन, सील कर डाली 10 दुकानें…

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा शुक्रवार को राजस्व बाजार शाखा की समीक्षा बैठक ली गई थी। बैठक में निगम की दुकानों के किराया वसूली पर चर्चा की गई। इसमें बड़े बकायादार के संस्थानों को सील करने के निर्देश दिए गए, जिसके तहत शनिवार को दो एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकान को निगम की टीम द्वारा सील की गई।

नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा राजस्व वसूली की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान उन्होंने वर्षों से किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों की दुकानों एवं संस्थानों को सील करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत निगम की राजस्व शाखा द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार को अवकाश के बावजूद निगम की टीम द्वारा मिनी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, कबीर चौक और कोतरा रोड में कार्रवाई करते हुए कुल 10 दुकानों को सील किया गया। इसमें मिनी स्टेडियम स्थित एसबीआई एटीएम की दो यूनिट (दुकान क्रमांक 5 और 6) शामिल थीं, जिनपर 841630 रुपए का बकाया था। 

सील की गई अन्य दुकानों का विवरण इस प्रकार है:

कबीर चौक:

  – दुकान क्रमांक 01 – ₹62,981 बकाया 
  – दुकान क्रमांक 01 – ₹90,328 बकाया 
  – दुकान क्रमांक 13 – ₹61,371 बकाया 
  – दुकान क्रमांक 15 – ₹1,39,599 बकाया 
  – दुकान क्रमांक 17 – ₹40,463 बकाया 

कोतरा रोड:

  – दुकान क्रमांक 31 एवं 33 – ₹10,900 बकाया 

मिनी स्टेडियम:

  – दुकान क्रमांक 18 (साहू पान सेंटर) – ₹20,160 बकाया 

इन सभी दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर किराया जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन भुगतान न होने पर निगम ने यह कार्रवाई की। 

कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा, मकरध्वज मालाकार, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीर्वाद सिंह, नागेंद्र सिंह एवं पीर मोहम्मद उपस्थित रहे।

अब तक 20 दुकान सील:

निगम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में पेट्रोल टंकी सहित 10 दुकानों को सील किया गया था। इसी तरह आज एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकानों को सील किया गया। इस तरह अब तक 20 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बड़े बकायादार दुकानदार एवं संपत्तिकर दाताओं के विरुद्ध कुर्की एवं सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular