Wednesday, July 23, 2025
HomeNewsराजस्व मामलों में देरी नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने समीक्षा...

राजस्व मामलों में देरी नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश: समयबद्ध निराकरण, पारदर्शिता और जवाबदेही को बताया सर्वोपरि…

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर उन्हें राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता को त्वरित न्याय मिलना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेशन कार्य को तय समय-सीमा में शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, नक्शा-खसरा अपडेशन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने अविवादित-विवादित नामांतरण, बंटवारा, डायवर्सन और ई-कोर्ट के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित प्रकरणों को भी जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

20 जुलाई तक ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे राजस्व शिविर

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 20 जुलाई तक त्रुटि सुधार हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से खसरा-बी 1 में मौजूद त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिविरों की पूर्व मुनादी कराने, पटवारियों के माध्यम से बी 1 वाचन और चौपाल लगाते हुए अधिक से अधिक त्रुटि सुधार के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम और तहसीलदारों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा।

अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि बारिश के दौरान फसलयुक्त खेतों का सीमांकन न करें, लेकिन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पाए जाने पर तत्काल सीमांकन कर अतिक्रमण हटाकर भूमि को संरक्षित किया जाए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा में क्षति पहुंचने पर पीडि़तों को समय-सीमा में नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के भौतिक सत्यापन में कमी पाए गए खाद्यान्नों की वसूली कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत अवैध निर्माणों को तत्काल हटाने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

सभी अधिकारियों को गंभीरता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर दिया जोर

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि यदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में शासन को कोई क्षति होती है, तो उसकी भरपाई संबंधित अधिकारी से की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles