रायगढ़। पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय (पीडी कॉमर्स कॉलेज) रायगढ़ के सेवानिवृत्त प्राचार्य आरपी अग्रवाल का 90 वर्ष की उम्र में 26 जुलाई 2025 दिन शनिवार को सुबह 8 बजे दुखद निधन हो गया। वे पीडी कामर्स कॉलेज से ही सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी व रोटेरियन रामजीलाल अग्रवाल व राधेश्याम अग्रवाल (जबलपुर वाले) के बड़े भाई व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलगा के प्राचार्य दिनेश अग्रवाल के पिताजी थे। उनकी अंतिम यात्रा 27 जुलाई 2025 रविवार को प्रात: 9 बजे आशीर्वाद पुरम कॉलोनी बी /19 से उनके पुराने आवास समलाई मंदिर के पास, राजापारा होते हुए कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
प्रोफेसर आरपी अग्रवाल पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ में सन् 1965 से 1996 तक सेवाएं दीं। वे वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में काफी लोकप्रिय रहे। उनके द्वारा शिक्षित अनेक छात्र वर्तमान में आयकर विभाग, वकील, प्राध्यापक सहित अन्य उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुछ छात्र सफल व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं। वे अपने पीछे दो भाई, एक बहन, एक पुत्र, दो पुत्री एवं नाती-पोतों से भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी श्री अग्रवाल के निधन की खबर से उनके शिष्यों, परिचितों व राजापारा में शोक की लहर है। उनका पार्थिव देह आशीर्वादपुरम कॉलोनी स्थित उनके नए आवास से सुबह 9 बजे उनके राजापारा, समलाई मंदिर के पास स्थित उनके पुराने आवास लाया जाएगा, जहां मोहल्ले के लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। यहां से उनकी अंतिम यात्रा कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
