रायगढ़: आगामी 3 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सरस मेले की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के सीईओ श्री जितेंद्र यादव ने समीक्षा बैठक की। यह मेला शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मेले की तैयारियों, प्रतिभागियों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला सुचारू रूप से आयोजित हो और इसमें आने वाले शिल्पकारों व आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
क्षेत्रीय सरस मेला ग्रामीण उत्पादों, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इस आयोजन में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।
