रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ में सेवारत प्रधान आरक्षक क्रमांक 21 जनकराम चौहान 31 दिसंबर 2025 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने 6 अप्रैल 1992 को जिला पुलिस बल रायगढ़ में आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर अपने कर्तव्यपूर्ण सेवाकाल की शुरुआत की थी।
अपने लगभग 33 वर्षों के सेवा काल में चौहान ने जिला रायगढ़, जिला जशपुर एवं सारंगढ़–बिलाईगढ़ (तत्कालीन जिला रायगढ़) के विभिन्न थाना एवं चौकियों में पदस्थ रहकर पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति के पश्चात वे रक्षित केंद्र रायगढ़ में पदस्थ रहे, जहां उन्होंने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और मधुर व्यवहार के साथ सेवाएं दीं।
पुलिस विभाग की परंपरा के अनुरूप उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय रायगढ़ में सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा जनकराम चौहान को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर डीएसपी सुशांतो बनर्जी सहित पुलिस कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अपने सौम्य स्वभाव और कर्तव्यपरायण कार्यशैली के कारण चौहान पुलिस कार्यालय में विशेष रूप से सम्मानित रहे। उनकी सेवानिवृत्ति पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।







