Thursday, January 15, 2026
HomeRaigarhRaigarh News: पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर कसा शिकंजा,...

Raigarh News: पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर कसा शिकंजा, 52 लीटर महुआ शराब जब्त…

• अलग-अलग कार्रवाई में 03 आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़, 2 फरवरी । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ आज अभियान स्तर पर कार्रवाई की गई। डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तराईमाल इलाके में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों की सूचनाएं ली और तस्दीकी केलिए छापेमारी किया गया । पुलिस को तराईमाल के तीन ठिकानों में अवैध शराब के साथ मिले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कुल 52 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 5,200 रुपये है।
      
पुलिस ने पहली दबिश तराईमाल बाजारपारा में सुकांति बाई (35) के घर पर दी, जहां आंगन में छिपाकर रखे प्लास्टिक जरकिन से 08 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसके बाद तराईमाल बाजार पारा के दीपक केरकेट्टा (43) के घर पर छापा मारकर 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जबकि तराईमाल स्कूल पारा के मदन उरांव (35) के घर से 24 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। तीनों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 34, 35, 36/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
        
इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, सतीश सिंह, नरेंद्र पैंकरा, विक्रम कुजूर, ओम प्रकाश तिवारी, उमाशंकर भगत, महिला आरक्षक पुष्पा कुजूर और सुमन राठिया शामिल रहे। पूंजीपथरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles