Thursday, January 15, 2026
HomeNewsकोरबा के भव्य ‘नमो नारायणी उत्सव’ में पहुंची रायगढ़ दादी समिति, श्रद्धा...

कोरबा के भव्य ‘नमो नारायणी उत्सव’ में पहुंची रायगढ़ दादी समिति, श्रद्धा और उल्लास के साथ किया मंगल पाठ…

रायगढ़। शहर की सक्रिय धार्मिक-सामाजिक संस्था दादी समिति रायगढ़ ने कोरबा में आयोजित दो दिवसीय भव्य नमो नारायणी उत्सव में सहभागिता कर आस्था और भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

समिति की अध्यक्ष दर्पणा सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि दादी समिति ने उत्सव में आयोजित मंगल पाठ में पारंपरिक वेशभूषा के साथ पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह से सहभागिता की। देश के प्रसिद्ध भजन एवं मंगल पाठ वाचक केशव सौरभ मधुकर के सान्निध्य में यह मंगल पाठ संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

समिति की संयोजिका आशा सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष किरण मित्तल, संतोष चिराग, ललिता मुकुट नगर, कांता गोयल सहित अन्य सक्रिय सदस्य कलकत्ता के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित आकर्षक एवं भव्य दादी दरबार में पहुंचे। वहां दर्शन-पूजन के उपरांत झूमते-नाचते हुए दादी जी के जयकारों के साथ समिति की ओर से दादी को सुंदर व आकर्षक चुनरी ओढ़ाई गई।

समिति की कोषाध्यक्ष अनीता नरेड़ी ने बताया कि आयोजन स्थल पर नमो नारायणी उत्सव समिति कोरबा द्वारा दादी समिति रायगढ़ के सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया तथा दादी जी का दुपट्टा पहनाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।

उल्लेखनीय है कि नमो नारायणी का यह 15 दिवसीय भव्य उत्सव छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उड़ीसा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों व जिलों से बड़ी संख्या में दादी भक्त श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सहभागिता कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles