Thursday, January 15, 2026
HomeNewsबाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा रायगढ़ : ABVP ने जताया आक्रोश,...

बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा रायगढ़ : ABVP ने जताया आक्रोश, जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी…

रायगढ़। रायगढ़ में एक निंदनीय घटना सामने आई, जिसमें संविधान निर्माता, भारत रत्न, करोड़ों भारतीयों की आस्था का केंद्र और समरसता के प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में मिट्टी पोत दी गई। इस घटना से रायगढ़वासियों की भावना आहत हुई और पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रायगढ़ द्वारा अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन किया गया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ABVP ने इस गंभीर कृत्य को लेकर अपराध दर्ज करने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ABVP ने कहा कि बाबा साहेब से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण भारत माता को समर्पित किया और समाज में समरसता का संदेश दिया। उनका योगदान देश के लिए अमूल्य है। ऐसे महापुरुष की प्रतिमा के साथ इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, विशेषकर संस्कारधानी रायगढ़ जैसे शहर में।

परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाए, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाएं करने का दुस्साहस न कर सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles