रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैफिक थाना, रायगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे बाजार चौक में दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुसौर पुलिस ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायगढ़ के जिंदल अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। प्रधान आरक्षक की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रायगढ़ दृष्टि प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता जी के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि।

