रायगढ़। नगर निगम चुनाव के नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद वार्ड नंबर 18 से पूनम दिबेश सोलंकी और वार्ड नंबर 45 से नारायण पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए। कांग्रेस प्रत्याशी शिला साहू (वार्ड 18) और खिरीलाल सिंह ठाकुर (वार्ड 45) ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जिससे दोनों भाजपा उम्मीदवारों की जीत तय हो गई।
इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूनम सोलंकी और नारायण पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने से एक बार फिर साबित हो गया कि कांग्रेस एक डूबती नाव है।
इस जीत के बाद वार्डवासियों ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं और जश्न मनाया।
