Sunday, April 20, 2025
HomeNewsरामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक...

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक सम्पन्न…

रायगढ़। आगामी 6 अप्रैल को जिले में भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने की, जिसमें शोभायात्रा को भव्य और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयोजन समिति ने बताया कि इस बार भी शोभायात्रा में 61 समाज के लोग नृत्य-संगीत के साथ अपनी झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में 20 बड़ी और 20 छोटी झांकियों के अलावा 21 से अधिक अन्य झांकियां शामिल रहेंगी। समिति ने प्रशासन के समक्ष सुझाव भी रखे, जिनमें बिजली आपूर्ति की निरंतरता, चिकित्सा सुविधा के लिए मोबाइल एंबुलेंस की उपलब्धता और शोभायात्रा में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती इत्यादि शामिल थी।

पुलिस अधीक्षक ने समिति को आश्वस्त किया कि शोभायात्रा के दौरान रूट का निरीक्षण कर बिजली के तार व्यवस्थित किए जा रहे हैं। साथ ही, दुकानदारों को बताया गया है कि वे अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें। आयोजन की व्यवस्था में सहयोग देने वाले वॉलिंटियर्स को पहचान के लिए पुलिस मित्र का विशेष टी-शर्ट दिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि शोभायात्रा में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का सेवन न किया जाए और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और अस्पतालों के आसपास के इलाकों में किसी को परेशानी न हो।

इसके अलावा, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि झांकियों की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 8 फीट से अधिक न हो। किसी भी वाहन या पावर जोन पर खड़े होकर डांस करने पर सख्त मनाही रहेगी ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न रहे। साथ ही, पूजन में प्रयुक्त अस्त्र-शस्त्रों की मर्यादा बनाए रखने और किसी भी प्रकार के मॉडिफाइड हथियार, लाइटर पिस्टल या अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं का प्रदर्शन न करने की हिदायत दी गई।

नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि झांकियों के पीछे सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और नगर निगम की ‘स्वच्छता दीदियों’ को भी इस कार्य में लगाया जाएगा। शोभायात्रा के समापन के बाद सड़कों पर पड़े तोरण और झंडों को तुरंत हटावे ताकि आयोजन की गरिमा बनी रहे।

एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभी विभागों प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग को शोभायात्रा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, डीसीपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, श्री बीआर साहू ईई सीएसपीडीसीएल, प्रभारी डीएसबी ज्योत्सना शर्मा समेत आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यगण,शहर के गणमान्य नागरिक और राम भक्त उपस्थित रहे।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles