Thursday, January 15, 2026
HomeNewsपीएम मातृ वंदना योजना के तहत अब पंजीकरण की तिथि 15 अगस्त...

पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अब पंजीकरण की तिथि 15 अगस्त तक…

रायगढ़। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत छूटी हुई महिलाएं अब 15 अगस्त तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। इसके लिए वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में संपर्क कर सकती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एल.आर.कच्छप ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण सुनिश्चित करना है, साथ ही गर्भावस्था के दौरान होने वाले वेतन के नुकसान की भरपाई करना है। योजना के मुख्य लाभ पहले बच्चे के लिए 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दो किस्तों में दी जाती है। दूसरे बच्चे के लिए (यदि वह बालिका हो) 6,000 रुपये की सहायता एकमुश्त दी जाती है।

पंजीकरण के लिए पात्रता

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पात्र महिलाएं अंतिम मासिक धर्म की तारीख के 570 दिनों के भीतर आवेदन कर सकती हैं। लाभार्थी का नाम आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज होना चाहिए। पंजीकरण के लिए गरीबी रेखा का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, या अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा, एक बैंक खाता जो आधार से लिंक हो, होना भी जरूरी है।
         
इच्छुक और पात्र महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर या परियोजना अधिकारी से संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यह मौका उन सभी महिलाओं के लिए है, जो अब तक इस योजना से वंचित रह गई थीं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles