Sunday, April 20, 2025
HomeNewsधूमधाम से मनाया जाएगा नवीन जिंदल का जन्मदिन...

धूमधाम से मनाया जाएगा नवीन जिंदल का जन्मदिन…

रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिवस इस वर्ष खास तरह से मनाया जाएगा। 9 मार्च को श्री जिंदल के जन्मदिवस से लेकर 20 मार्च को ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री जिंदल के जन्मदिवस के बीच 12 दिनों तक जेएसपी समूह द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज श्री जिंदल के जन्मदिन के साथ कार्यक्रमों की इन श्रृंखला की शुरूआत होगी।

रविवार, 9 मार्च को लोकसभा सांसद एवं जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिन रायगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 6:30 बजे जेएसपी परिवार के सभी सदस्यों के लिए योग के विशेष सत्र के साथ होगी। इसके बाद सुबह 8 बजे से संयंत्र परिसर स्थित मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 9 बजे पुराने क्लब हाउस मैदान स्थित व्हाइट हाउस में श्री जिंदल एवं जिंदल परिवार की तस्वीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे जिंदल फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ की जिला जेल में जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी। 11 बजे जिंदल आशा के विशेष बच्चों द्वारा केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई जाएंगी। विशेष बच्चों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएंगी। यहां जिंदल फाउंडेशन द्वारा वयोवृद्ध नागरिकों की सेवा के लिए विशेष रूप से तैयार एंबुलेंस स्वस्ति एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा। ग्राम डोंगाढकेल स्थित संचार वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में आसपास के गांवों के मेधावी विद्यार्थियों को जिंदल फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। रात 8 बजे रायगढ़ स्टेडियम में ओपी जिंदल कार्डिनल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान भी श्री जिंदल का जन्मदिन मनाया जाएगा।

आज पतरापाली में विशाल भंडारा, सभी सादर आमंत्रित:

श्री जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा पतरापाली में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित पार्किंग क्षेत्र में विशाल भंडारे का आयोजन रविवार दोपहर 12 बजे से किया गया है। जेएसपी प्रबंधन ने सभी से इस भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा 20 मार्च को श्रीमती सावित्री जिंदल के जन्मदिवस तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन जेएसपी द्वारा किया जाएगा। इसमें वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, विशेष बच्चों के केंद्रों सहित जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य सामग्रियों के वितरण, निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, प्राथमिक एवं आपातकालीन चिकित्सा प्रशिक्षण, सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर, मैराथन, रंगोली एवं चित्रकला स्पर्धा, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत, गौशाला में शेड निर्माण, विशेष बच्चों के लिए खेल स्पर्धा, प्रेरक फिल्मों के प्रदर्शन सहित अनेक कार्यक्रम शामिल हैं।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular