Friday, April 25, 2025
HomeNewsमॉर्निंग वॉकर्स सोसायटी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, सरकार...

मॉर्निंग वॉकर्स सोसायटी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग…

रायगढ़। कल हुए पहलगाम हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मॉर्निंग वॉकर्स सोसायटी के सदस्यों ने आज सुबह स्थानीय कमला नेहरू पार्क में एकत्र होकर मौन धारण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जो इस क्रूर घटना के शिकार बने। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की इस निंदनीय हरकत की तीव्र भर्त्सना की।

सदस्यों ने सरकार से मांग की कि हमले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए।

इस अवसर पर MWS के सदस्य दीपक डोरा, राजेश अग्रवाल (पिंटू), संजय खेमका, विमल मित्तल, सुनील मोदी, सरस गोयल, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, सुरेश अग्रवाल, लखीराम अग्रवाल, मिनू बहीदार, संजय जिंदल, मनोज अग्रवाल, मज्जू रतेरिया, धनशयाम रतेरिया, सतीश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुदेश पाण्डेय, शिव बापोड़िया, अशोक अग्रवाल, विनोद पालीवाल, नवनीत गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र खालसा, विजय अग्रवाल, अनूप केडिया, चंद्रकांत पंजाबी, हरेंद्र शर्मा, आलोचन गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मनोज नाहड़िया, प्रकाश मसंड, दीपक अमलडिया, प्रमोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (9955) और कमल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles