रायगढ़, 23 जुलाई 2025। रायगढ़ जिले में इस वर्ष के मॉनसून सीजन की अब तक की वर्षा औसत 582.9 मिमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 4.8 मिमी औसत बारिश हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले के विभिन्न तहसीलों में वर्षा की स्थिति निम्नानुसार रही है:
* कापू में सर्वाधिक 729.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है,
* रायगढ़ तहसील में 657.8 मिमी,
* पुसौर में 651 मिमी,
* मुकडेगा में 628.9 मिमी,
* छाल में 568.4 मिमी,
* खरसिया में 563.6 मिमी,
* घरघोड़ा में 562.8 मिमी,
* धरमजयगढ़ में 515.1 मिमी,
* लैलूंगा में 511.7 मिमी,
* जबकि तमनार में अब तक सबसे कम 440.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में मानसून की रफ्तार सामान्य बनी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर वर्षा की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि वर्षा आधारित कृषि कार्यों में सहायता प्रदान की जा सके।
