
रायगढ़, 2 जून। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हाल के महीनों में जिस तरह का व्यापक और दूरगामी विकास हुआ है, उसने पूरे जिले की तस्वीर बदल दी है। इस परिवर्तनशील विकास का श्रेय यदि किसी एक व्यक्ति को दिया जाए, तो वह हैं रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी।
सामाजिक कार्यकर्ता कमल शर्मा का कहना है कि ओपी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ ने अभूतपूर्व गति से प्रगति की है। उनके अनुसार, रायगढ़ में इससे पहले किसी विधायक के कार्यकाल में इतनी योजनाएं इतनी गति से धरातल पर नहीं उतरीं जितनी ओपी चौधरी के कार्यकाल में देखने को मिल रही हैं।

कमल शर्मा ने बताया कि ओपी चौधरी की कार्यशैली सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उनकी निगरानी में रायगढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में समग्र विकास की लहर दौड़ी है।
शहरी सौंदर्यीकरण, आधारभूत ढांचे का विस्तार, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर खेल और व्यापार तक हर मोर्चे पर उल्लेखनीय काम हुआ है। शहर में दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन जोन (Oxy Zone) विकसित किए जा रहे हैं, जो शहरी जीवन को स्वच्छ, हरित और सांस लेने योग्य बनाने की दिशा में क्रांतिकारी पहल हैं। वहीं, नलंदा परिसर का निर्माण रायगढ़ को एक शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का बड़ा प्रयास है, जो आने वाले वर्षों में पूरे अंचल के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।


सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुआ है। रायगढ़ शहर की लगभग सभी प्रमुख और आंतरिक सड़कों का नवीनीकरण या पुनर्निर्माण हो चुका है या हो रहा है, जिससे आवागमन सुविधाजनक और सुगम हो गया है। साथ ही शहर के तालाबों, उद्यानों और अन्य सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण भी तेज़ी से हो रहा है, जिससे न केवल सौंदर्यबोध बढ़ेगा बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी लाभ मिलेगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल परिसर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निर्माण युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगा, जबकि पटेलपाली क्षेत्र में निर्मित हो रही नई मंडी व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा देने में लाभ देगी।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सड़कों से जोड़ने की परियोजनाएं, सिंचाई तंत्र का सुदृढ़ीकरण, शैक्षणिक संस्थानों में कक्ष निर्माण, सामुदायिक भवनों की स्वीकृति, महिला थाना की स्थापना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और जलप्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन – ये सभी कार्य रायगढ़ के समावेशी और सतत विकास की मिसाल हैं।

ओपी चौधरी की पहचान एक ऐसे जनप्रतिनिधि के रूप में बन रही है, जो न केवल दूरदर्शी हैं, बल्कि जमीन पर उतरकर कार्यों को साकार करने में भी सक्षम हैं। उनके जन्मदिवस के अवसर पर रायगढ़ की जनता उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है और यह आशा करती है कि आने वाले वर्षों में भी रायगढ़ इसी रफ्तार से योजनाबद्ध, समग्र और टिकाऊ विकास की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।





















