Thursday, January 15, 2026
HomeNewsसाउथ बिहार एक्सप्रेस में बड़ी चोरी: रायगढ़ की महिला यात्री के पर्स...

साउथ बिहार एक्सप्रेस में बड़ी चोरी: रायगढ़ की महिला यात्री के पर्स सहित 2.40 लाख के जेवर रातों-रात गायब, रायगढ़ पहुंचते ही FIR दर्ज…

रायगढ़। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री के पर्स से 2 लाख 40 हजार रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डी भारती (35 वर्ष), निवासी कोतरारोड, रायगढ़ अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाकर जहानाबाद से लौट रही थीं। उनके पति विकास कुमार रायगढ़ में लोको पायलट के रूप में पदस्थ हैं।

10 नवंबर को वे पटना स्टेशन से रायगढ़ आने के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच A-1, बर्थ नंबर 25, 26, 27 पर सफर कर रही थीं। यात्रा के दौरान 11 नवंबर की मध्यरात्रि को उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सिरहाने रखा बैग गायब है।

महिला ने आसपास के यात्रियों से पूछताछ की और तुरंत इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी। आसनसोल स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने RPF स्टाफ को भी शिकायत की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

ट्रेन रायगढ़ पहुंचते ही पीड़िता ने पूरे मामले की रिपोर्ट जीआरपी थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर जांच को विवेचना में लिया है।

पीड़िता के बैग में रखे ये सामान चोरी हो गए जिसमें सोने का झुमका, सोने का मांग टीका, सोने की नथिया, दो सोने के लॉकेट, मंगलसूत्र और लगभग 2,000 रुपए नकद शामिल है।

चोरी गए आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles