Sunday, July 27, 2025
HomeCrimeबेल्ट से पिटाई, मोबाइल-रुपए की लूट और फिर फरारी: कोतरारोड़ पुलिस ने...

बेल्ट से पिटाई, मोबाइल-रुपए की लूट और फिर फरारी: कोतरारोड़ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को रक्सापाली से दबोचा…

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट की गंभीर वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने कल ग्राम रक्सापाली से धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में पारस सोनी और कौशल चौहान शामिल हैं, जिन्हें घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
           
जानकारी के अनुसार, 1 मई को रानीगुड़ा निवासी समीर दास महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दो दोस्तों के साथ खरसिया बारात से लौटते वक्त पथरी नाला पुल, ग्राम नंदेली के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी मोटर सायकल रोककर मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्के व बेल्ट से मारपीट की और तीनों युवकों से तीन मोबाइल फोन व 3000 रुपये लूट लिए। इस घटना पर कोतरारोड़ थाना में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
             
मामले की तहकीकात में अब तक पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपियों दीपक सिदार और नैमीश मांझी समेत दो विधि से संघर्षरत बालकों से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और 1300 रुपये बरामद कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया था। आरोपियों के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
            
वहीं, कल इस प्रकरण में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रक्सापाली में दबिश दी और उन्हें रायगढ़ की ओर जाते वक्त मोटर सायकल समेत पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पारस सोनी पिता निश्जन सोनी (19 वर्ष) निवासी रक्सापाली एवं कौशल चौहान पिता बद्रिका चौहान (20 वर्ष) निवासी सलिहाभांठा थाना भूपदेवपुर के रूप में हुई है। इनके पास से घटना के दौरान प्रयुक्त लाल रंग की TVS स्टार मोटर सायकल (क्रमांक CG 11 PC 2316) और एक टच स्क्रीन मोबाइल जप्त किया गया है।
            
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, जय प्रकाश सूर्यवंशी और आरक्षक संजय केरकेट्टा, चन्द्रेश पाण्डेय की भूमिका उल्लेखनीय रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles