Thursday, January 15, 2026
HomeNewsनयी रंगत में नजर आएगा कमला नेहरू उद्यान, जिंदल फाउंडेशन कर रहा...

नयी रंगत में नजर आएगा कमला नेहरू उद्यान, जिंदल फाउंडेशन कर रहा सौंदर्यीकरण…

• आधुनिक सुविधाओं, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और बच्चों के मनोरंजन के आकर्षक साधनों से सजेगा उद्यान…

रायगढ़। शहर का प्रसिद्ध कमला नेहरू पार्क अब एक बार फिर अपने नए और भव्य स्वरूप में शहरवासियों के बीच प्रस्तुत होने जा रहा है। जिंदल फाउंडेशन ने पार्क के व्यापक उन्नयन और सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है तथा इसके लिए विभिन्न विभागों की टीमें लगातार दिन-रात काम कर रही हैं। आने वाले कुछ सप्ताहों में यह पार्क पूरी तरह नये कलेवर में दिखाई देगा, जहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उन्नत सुविधाएं और सौंदर्यपूर्ण वातावरण लोगों को नया अनुभव प्रदान करेंगे।

जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों में पार्क के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण, रोशनी की पर्याप्त एवं उन्नत व्यवस्था, पाथवे और बैठने की जगहों का सुधार, चारों ओर सौंदर्यीकरण तथा रंग–रोगन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। बच्चों के लिए आधुनिक एवं सुरक्षित झूलों का नया सेट स्थापित किया जा रहा है, ताकि यह पार्क परिवारों के लिए और भी अधिक आकर्षण का केंद्र बन सके।

कमला नेहरू पार्क शहरवासियों का पसंदीदा स्थल रहा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग सुबह–शाम टहलने, योग, व्यायाम, मानसिक सुकून और परिवार संग समय बिताने पहुंचते हैं। एक समय यह उद्यान जर्जर स्थिति में था, तब जिंदल समूह ने इसकी दुर्दशा को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार का महत्वपूर्ण कार्य किया था। सुंदर झूलों, हरे-भरे वातावरण और आकर्षक निर्माण कार्य ने इस पार्क को नई पहचान दी। इसके बाद जिंदल समूह ने यहां योग मंच का निर्माण कर स्वास्थ्यप्रेमियों के लिए विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराई थी। विगत कुछ समय से पार्क के पुनः सौंदर्यीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस संबंध में महापौर जीवर्धन चौहान एवं निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने भी जिंदल फाउंडेशन से चर्चा की। इसके उपरांत फाउंडेशन ने एक बार फिर पार्क को आधुनिक सुविधाओं से सजाने का निर्णय लिया और लगभग पिछले 10 दिनों से सिविल, इलेक्ट्रिकल और उद्यानिकी विभाग की टीमें निरंतर कार्यरत हैं। जिंदल फाउंडेशन द्वारा पहले भी इस पार्क में टॉय ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसने बच्चों का विशेष आकर्षण बढ़ाया। अब नई योजना के तहत लेटेस्ट मॉडल की आधुनिक टॉय ट्रेन स्थापित की जाएगी, जिससे बच्चे और अधिक मनोरंजन का लाभ उठा सकें।

पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा, ताकि इस लोकप्रिय स्थल का नियमित रखरखाव सुचारू रूप से होता रहे। जिंदल फाउंडेशन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण हेतु लगातार अनेक परियोजनाओं पर कार्य करती रही है, जिनका लाभ हजारों लोगों तक पहुंच रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles