रायगढ़, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम द्वारा 25 एवं 26 मई 2025 को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज का कोई भी बंधु अपने घर से ही इस परिचय सम्मेलन का हिस्सा बन सकता है।
इस सम्मेलन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन से जुड़े एक्जीक्यूटिव मेम्बर बजरंग अग्रवाल (बीके) ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य आयोजन स्थल होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रायपुर निर्धारित किया गया है। हालांकि प्रतिभागी और उनके अभिभावक इस परिचय सम्मेलन से अपने घर बैठे ही जुड़ सकेंगे। भीषण गर्मी में कहीं आने-जाने की आवश्यकता नहीं होगी, और यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पूर्व पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को 2 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें वे अपना संक्षिप्त परिचय देंगे। इससे उन्हें देश और विदेश के अनेक प्रतिभागियों से जुड़ने और संपर्क बनाने का अवसर मिलेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगल परिणय की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है, जिसे समाज के ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को जोड़ कर सफल बनाना है।
“रिश्तों की शुरुआत बस एक क्लिक से…”
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित 18 आयोगों में से एक मंगल परिणय आयोग की संयोजिका शोभा केडिया ने बताया कि यह ऑनलाइन सम्मेलन कई मायनों में विशेष सिद्ध होगा। आज के समय में अभिभावकों के लिए अपने बच्चों का रिश्ता करना एक बड़ी समस्या बन चुकी है। सम्मेलन में आना-जाना, रहना, भोजन आदि का खर्च और अपेक्षाओं का बोझ अभिभावकों पर बढ़ता ही जा रहा है।
अब तक के पारंपरिक एवं ऑनलाइन परिचय सम्मेलनों से अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं, पर यह सम्मेलन एक समाधान के रूप में सामने आ सकता है, बशर्ते सभी समाजजन मिलकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं। ज़ूम मीटिंग से जुड़ने के लिए निशुल्क अग्रिम पंजीयन अनिवार्य होगा, जिसका लिंक 25 मई की सुबह व्हाट्सएप एवं मीडिया के माध्यम से साझा किया जाएगा।
संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि मंगल परिणय हेतु शोभा केडिया (कोरबा) को संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके साथ राजेश अग्रवाल (रायपुर), रजनी अग्रवाल (कोरबा), ज्योति अग्रवाल (कोरबा), नीति डालमिया (मुंबई) तथा शशि अग्रवाल (कोरबा) सह-संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।
प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल एवं महामंत्री निधि अग्रवाल ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि यह सामूहिक प्रयास किसी की ज़िंदगी बदल सकता है। यह सम्मेलन योग्य प्रत्याशियों को उनके जीवनसाथी से मिलाने का अवसर दे सकता है। अतः समाज के सभी लोग अपने परिचितों को इस आयोजन से जोड़ें और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने देश-विदेश के समस्त अग्रवाल सभा के अध्यक्षों और सचिवों से आग्रह किया है कि यदि वे चाहें तो अपने-अपने शहर के अग्रसेन भवन में बड़े पर्दे या बड़ी स्क्रीन के माध्यम से इस ज़ूम मीटिंग को सामूहिक रूप से लाइव दिखाने की व्यवस्था कर सकते हैं, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग एक साथ जुड़ सकें।







