• एमएसएमई उद्यमियों को बैंक ऋण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर विशेष फोकस…
रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर रायगढ़ जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को बैंक ऋण, अनुदान योजनाओं और वित्तीय सहायता से जोड़ने के उद्देश्य से ‘उद्योग और बैंकर्स संवाद’ शीर्षक से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष में आयोजित होगी।
यह कार्यक्रम रैम्प योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं, महिला उद्यमियों तथा छोटे-बड़े उद्यम संचालकों को वित्तीय सहायता, ऋण सुविधाएँ और शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती अंजू नायक ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो उद्यमियों को ऋण प्रक्रियाओं, आवश्यक दस्तावेजों, स्वीकृति प्रक्रिया और वित्तीय अड़चनों के समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसी क्रम में पीएम-एफएमई, पीएम इजीपी जैसी स्वरोजगार योजनाओं पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे नए उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं एवं लाभार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
श्रीमती नायक ने बताया कि ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य उद्यमियों और बैंक अधिकारियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उन्हें ऋण सुविधा प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना और विस्तार से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से सरल भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जिले में औद्योगिक विकास की गति और भी मजबूत होगी।
रायगढ़ जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों, उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं तथा लाभार्थियों से आग्रह है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में सहभागी बनें। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रायगढ़ के श्री मोहनीश टोप्पो (प्रबंधक), मोबाइल 87702-64731 तथा श्री प्रकाश लहरे (प्रबंधक), मोबाइल 90317-79452 से संपर्क किया जा सकता है।







