Thursday, January 15, 2026
HomeNewsबरसात में बढ़ा डेंगू का खतरा:  जानिए लक्षण, कारण और बचाव के...

बरसात में बढ़ा डेंगू का खतरा:  जानिए लक्षण, कारण और बचाव के उपाय – स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी…

रायगढ़। बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें डेंगू जैसी बीमारी प्रमुख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि बारिश के दौरान पानी के जमाव से डेंगू जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए।

इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एक वेक्टर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर आमतौर पर ठहरे हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। संक्रमित मच्छर के अंडे भी संक्रमित हो सकते हैं, जो पानी के संपर्क में आकर विकसित होकर व्यस्क मच्छर बनते हैं और संक्रमण फैलाते हैं।

जनसामान्य को सलाह दी गई है कि वे अपने घर, आंगन, परिसर, कार्यालय या अन्य स्थानों पर जमा हुए पानी को तत्काल नष्ट करें। जहां पानी निकालना संभव न हो, वहां जला हुआ मोबिल डालें। उपयोग किए गए कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, कोटना, नारियल के खोल, टूटे बर्तन, पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दें, क्योंकि इन स्थानों पर मच्छर के लार्वा पनपते हैं।

डेंगू के सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:

• अचानक तेज सिरदर्द व तेज बुखार
• मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द
• आंखों के पीछे दर्द
• जी मिचलाना व उल्टी होना
• त्वचा पर चकत्ते
• गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से रक्तस्राव

यदि इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, मितानिन या स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचित करें और जांच कराकर इलाज करवाएं। अधिक जानकारी के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने स्पष्ट किया कि डेंगू की प्रारंभिक जांच रेपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट द्वारा की जाती है, लेकिन इससे मरीज को अंतिम रूप से डेंगू पॉजिटिव नहीं माना जाता। केवल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में एलिसा टेस्ट के माध्यम से पॉजिटिव पाए जाने पर ही डेंगू की पुष्टि होती है।

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए डेंगू की रोकथाम हेतु दो कार्यशालाओं का आयोजन कर विकासखंड और शहरी क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं। साथ ही, सभी विकासखंडों और नगर निगम रायगढ़ को डेंगू लार्वा नियंत्रण के लिए लार्वानाशक केमिकल वितरित किया गया है।

अंत में, स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखें और डेंगू मुक्त रायगढ़ बनाने में सहयोग करें।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles