Thursday, January 15, 2026
HomeNewsपुसौर ब्लॉक में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र जेंडर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ:...

पुसौर ब्लॉक में संगवारी जेंडर समाधान केंद्र जेंडर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ: महिला सशक्तिकरण और घरेलु हिंसा रोकथाम पर रहेगा विशेष फोकस…

  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” नई चेतना 4.0 से जेंडर रिसोर्स सेंटर का गठन…

रायगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत संचालित ‘नई चेतना 4.0’ जेंडर अभियान के तहत शनिवार को जिले के पुसौर विकासखंड की गढ़उमरिया पंचायत में जेंडर रिसोर्स सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों तथा विभिन्न कैडर की सहभागिता से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पुसौर के जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, मुख्य अतिथि भाग्यवती डोलनारायण नायक, सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ तथा शशीप्रभा भारद्वाज, सदस्य जनपद पंचायत पुसौर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में एफएलसीआरपी, आरबीके, बैंक मित्र, बीसी सखी, एक्टिव वूमन, बीआरपी, कृषि सखी, पशु सखी, बीडीएसपी, कृषि उद्यमी एवं पशु उद्यमी सहित समस्त कैडर उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात बैंक चौक से जेंडर रिसोर्स सेंटर तक रैली निकाली गई, जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता कर महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर समानता का संदेश दिया।

इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बीआरपी द्वारा रंगोली के माध्यम से लिंग भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता संदेश दिया गया। लूडो खेल के माध्यम से जेंडर विषयक जानकारी को सरल एवं रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थितजनों को जेंडर शपथ दिलाई गई।

मुख्य वक्ता द्वारा महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों, अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारों क्लस्टर की कैडर टीम, पीआरपी, क्षेत्रीय समन्वयक, जनपद से आए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलमित्रा, एडीईओ अमित तथा समस्त कार्यान्वयन अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत नृत्य, नाटक एवं स्वरचित कविता की प्रस्तुति की गई। नोडल क्लस्टर मिडमिडा द्वारा कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई, जिसके लिए पूरी टीम को बधाई दी गई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles